छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गांव से एक श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये कहना चाहते है कि आज कल मोबाइल और नेट जब से बढ़ा है तब से इस प्रकार का दृश्य देखा जाता है कि व्यक्ति का मन वासनामय हो गया है। वासनामय होने के कारण घर परिवार में ऐसी हरकत हो जाती है। इसलिए बड़ों का कर्तव बनता है की वह बेटा हो या बेटी दोनों का धयान रखे