उत्तरप्रदेश के बदायूं जिला से अरुण कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि यह अभियान चैनल बहुत अच्छा है मोबाइल वाणी का यह मंच बहुत ही अच्छा है।,इसे सुन कर काफी अच्छी जानकारियां मिलती है। जैसे क्या सही है क्या गलत है लोगो की मन की भ्रांतिया दूर होती है ,शर्म हया दूर होती है जिससे वे अपनी मन की बात कह सके इस मंच पर और सही जानकारी प्राप्त कर सके इसलिए कही अनकही का यह कार्यक्रम हमेशा ऐसा ही चलते रहना चाहिए।