छतीसगढ़ से वीरेंदर गंधर्व कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि पति पत्नी दोनों को अपने प्रजनन स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। किसी एक गलती से सब कुछ बिगड़ सकता है और ये ना हो की सिर्फ पति ही की गलती है या सारा दोष पत्नी पर ही लगा दिया। क्योंगी अर्धांग्नी का मतलब ही है आधा अंग तो ंध्यं दोनों को रखना है तभी जीवन सुखमय रहेगा