उत्तरप्रदेश राज्य के बदायूं जिला से अरुण कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये कहना चाहतें है,कि कोई भी चाहे किसी भी परस्थिति में हो उसे जीने का पूर्ण अधिकार है।कोई भी पुरुष हो स्त्री हो या किन्नर हो उसमे उसका तो कोई दोष नहीं है।उसे अधिकार समान ही मिलने चाहिये और हमें सबको बराबर ही इज़्ज़त देनी चाहिये।किसी का भी हसी मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिये