उत्तरप्रदेश राज्य के बदायूं जिला से अरुण कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये बताना चाहतें है,कि अभियान चैनल में जो किन्नरों का मुद्दा उठाया गया है ,वो बहुत अच्छा है।कोई भी हो कैसा भी हो वो होता तो इंसान ही है, हर किसी के दिल में संवेदना होती है।सुख तो हर कोई बाँट सकता है परन्तु दुःख नहीं बाँट सकता है।हमें खुश रहना चाहिये हमे ये नहीं सोचना चाहिये की हम बहुत बहुत दुखी है हम जैसे भी है हमे खुश रहना चाहिये। हमारे साथ अगर हमारे परिवार वालों का साथ हो तो हर दुःख कम पड़ जाता है।