छत्तीसगढ़ के राजनंद गांव से कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि समलैंगिक में ही सिर्फ एचआईवी होना एक भ्रांति है। एचआईवी एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी इंसान को हो सकती है।उनका कहना है कि इस भ्रांति को सभी को दूर करना होगा।इसकी जाँच करवाकर ही इसे साबित किया जा सकता है।