उत्तर-प्रदेश से गंगाराम प्रसाद यादव कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इनकी छोटी बहन को पिछले बाइस दिनों से पीरिएड की समस्या है। अल्ट्रासाउंड भी करवाया परन्तु कारण पता नही चल पाया। ऐसा क्यों हो रहा है ?इसकी जानकारी दीजिये।