बिहार राज्य के लखीसराय से बबलू ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि सबकी माँ बहन एक जैसी होती हैं।अगर किसी लड़की से प्यार हो जाये तो प्यार मोहब्बत न करे वो बात अलग है। परन्तु अगर कोई जबरदस्ती किसी लड़की को टच करे या छुए तो ,ऐसी स्थिति में अविलम्ब पुलिस को सुचना देना चाहिए या थाना में शिकायत करनी चाहिए।