पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अनुज कुमार श्रीवास्तव ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि ये पैंतीस वर्ष के हैं।इनकी एक गर्ल-फ्रेंड है और दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।पहले इनके रिश्तों में फेस-बुक और व्हाट्सअप के इस्तेमाल करने को ले कर, तनाव रहता था।इनकी गर्ल-फ्रेंड को फेसबुक चलने का मन करता था,परन्तु ये कहते थे कि अगर तुम फेसबुक चलाओगी तो मैं सम्बन्ध तोड़ दूंगा।इनके इस सोच और व्यवहार के कारण ,इनकी पार्टनर ने फेसबुक चलाना छोड़ दिया।लेकिन कही-अनकही कार्यक्रम को सुनकर,ये कार्यक्रम से प्रभावित हुए और इनकी सोच में बदलाव आया।अब ये अपनी गर्ल-फ्रेंड को फेसबुक एवं व्हाट्सअप का इस्तेमाल करने से मना नही करते हैं,जिससे इनके रिश्ते में अब मिठास और प्यार है। इसका श्रेय कहीं-अनकही कार्यक्रम को देते हुए तथा इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए,अनुज कहते हैं कि इस कार्यकरम के कारण इनके रिश्ते में अपनापन और प्यार आया है एवं सब-कुछ अच्छा होने लगा है।