दिल्ली से आदित्य ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से सवाल पूछा कि उनकी गर्ल -फ्रेंड शादी के लिए तैयार नहीं हो रही है ,इस स्थिति में इनको क्या करना चाहिए ? गर्ल -फ्रेंड कहती तो है कि वो इनसे प्यार करती है ,परन्तु ऐसा इन्हे लगता नहीं है। उचित सलाह दीजिये।