राज्य मध्यप्रदेश के जिला रीवा से नागेश जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते कि आपका कार्यकरम बहुत अच्छा लगता है.इनका कहना है की जो जानकारियाँ इन्हें पहले नहीं थी वो सभी जानकारियाँ यहाँ दी जाती है।इस कार्यकरम के माध्यम से सभी तरह की बातें बताई जाती है जो और कही नहीं बताई जाती।वही इनका ये भी कहना है कि इस कार्यकरम के माध्यम से यौन हिंसा तथा छेड़छाड़ के बारे में शिक्षा मिली है।इसके लिए ये धन्यवाद देते हुए कहते है कि ऐसी ही जानकारी देते रहे जिससे लोगों को सीख मिले ताकि कुछ गलत न करे।