महाराष्ट्र से प्रशांत जी मोबाइल वाणी के कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि आपके चैनल से मुझे बहुत ज्ञान मिल रहा है,यह चैनल बहुत ही अच्छा है।मै हर हफ्ते कार्यक्रम सुनता हूँ और सुनते सुनते आपके कार्यक्रमों से बहुत सी जानकारियां मिल रही है।हमें मुफ्त में यह चैनल देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते है और कहते है कि आपलोग ऐसे ही कार्य करते रहे।मैंने भी कई सवाल किये है और मेरे सवालों के जवाब मिले है।गुंजन जी पर अभिमान है क्योंकि किसी का भी कैसा भी सवाल रहता है गुंजन जी हर तरह के सवालों के जवाब देती है।