हरियाणा से राहुल कुमार ने कही -अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि मोबाईल पर ज्यादा समय देने से दोस्त ज्यादा बनते हैं और पढ़ाई काम होती है।ज्यादा समय चैटिंग,व्हाट्सअप,इत्यादि में व्यतीत होता है एवं पढ़ते समय एकाग्रता की कमी पाई जाती है।इसी कारण परिवार वाले फ़ोन रखने की आज्ञा नहीं देते हैं। साथ ही इन्होने बताया ये अपने परिवार के सदस्यों को यह बोल कर जाते हैं कि पढ़ने जा रहे हैं और कमरा बंद कर के मोबाईल का इस्तेमाल करते हैं। परन्तु परिवार ने इन्हे कभी कुछ नहीं बोला है।