तपन जी उतर प्रदेश के पचनौर से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते हैं कि बहुत लोग हस्तमैथुन करते है ,इसको करने से क्या फायदा और नुकसान है ?इसके बारे में बताये ,हस्थमैथुन करने से यदि फायदा है तो इसे कितनी बार करना चाहिए। साथ ही वे कहते है कि वे जब अपनी गर्लफ्रेंड से फोन में बात करते है तो उनका वीर्य निकल जाता है। ऐसे में क्या करना चाहिए ?