जिला मुरादाबाद से प्रशांत जी कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से बताते है कि अगर किसी की लड़की के साथ अगर छेड़ -छाड़ होती है और अगर आपके बच्चे आपको बता रहे है तो उसे अच्छी तरस से उसे बैठकर समझना और समझाना चाहिए कि क्या ऐसा हुआ जो आपकी लड़की के साथ ऐसा हुआ, उसके बाद कोई कदम उठाना चाहिए और एक दम शक नहीं करना चाहिए कि क्या पता आपका बच्चा सच्चा हो और आप उसे गलत समझ बैठे।वो माँ -बाप जो अपनी लड़की को पढ़ाई से बैठा लेते है ,ऐसा नहीं करना चाहिए ,लड़कियों को जितना आगे बढ़ाना है ऊंट आगे बढ़ाये। वे हर माँ -बाप को यही बताना चाहते है कि लड़की को जितना पढ़ा सके पढ़ाये और इधर -उधर की बातों में ना आएं