जिला हजारीबाग,प्रखंड सदर,से रोहित कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की राशन कार्ड जो बना नहीं है वो बन कर आएगा या नहीं आएगा और कब राशन कार्ड कब वितरण होगा ये रोहित जी ये जानना चाहते है राशन कार्ड बनाने के लिए इनसे 1 हजार 500 सौ रुपया घुस लिया गया है झारखंड राज्य में घुस लेकर काम किया जा रहा है

Transcript Unavailable.

जिला हजारीबाग,प्रखंड दारु,से पिंटू कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की दारु प्रखंड के लगभग हरेक पंचायत के हरेक गांव में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है इसमें सरकार की ओर से 12 हजार का प्रोत्साहन राशि दियाजा रहा है लेकिन यहाँ पर कुछ बिचौलिए, कुछ ठेकेदारों ने और कुछ जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया,सरपंच एवं जिला परिषद इन सभी को 12 हजार में भी कमीशन चाहिए और वे ठेकेदार,एन.जी.ओ. के माध्यम से कमीशन ले रहे है और जिन्हे प्रोत्साहन राशि मिलनी है उन्हें मात्र 7 हजार से-8 हजार की राशि ही दी जा रही है इतनी राशि में शौचालय का निर्माण कैसे होगा लेकिन सोचने की बात है की गरीबो क पैसा बिचौलिए खा रहे है

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो से नरेश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड में अनेको बिजली का कारखाना होने के बावजूद ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति की समस्या गम्भीर बनी हुई है, उक्त जानकारी देते हुवे शाहदेव महतो ने बताया की यंहा पर कॉर्पोरेट मालिको को सरकार की ओर से 24 घंटा बिजली आपूर्ति होती है।परन्तु सरकार की गलत सिस्टम के कारण बिजली कंपनियां की लूट और ज्यादा मुनाफा के लिए देश के कई राज्यो में उद्योगो में एवं महानगरो में बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है।साथ ही लखन कुमार ने यह भी बताया की झारखण्ड में अनेको ऐसे गांव है जंहा आज भी बिजली नहीं है.बिजली हमारे जीवन के अनेको कार्यो के लिए बहुत जरुरी है।जनता द्वारा बिजली आपूर्ति शुल्क देने के बाद भी जनता बिजली की समस्या से परेशान है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कसमार से कमलेश जैसवाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में अपने मांगो को लेकर शामिल होने कसमार से रांची रवाना हुए तमाम संयोजिका,रसोइया,ग्राम शिक्षा समिति एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षगन , इनके प्रमुख मांगो में उचित मानदेय व समय पर बैंक अकाउंट के द्वारा मासिक भुगतान,स्थायीकरण करने की मांग ,रात्रि प्रहरी की मांग , सरकारी दर पर आधारित मजदूरी भुगतान की मांग आदि है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.