जिला हजारीबाग, से संतोष कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की हजारीबाग के तातिजेरिया प्रखंड के होटलों में छोटे-छोटे बच्चे काम कर रहे है 10 से 12 साल के बच्चे काम कर रहे है। इन बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है होटल के मालिक बच्चों से काम करवाते है जो की असहनीय है। इन बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है जिसके कारण बच्चे बर्बाद हो रहे है 18 साल से नीचे के जो बच्चे होटलों में काम कर रहे है प्रशासन उनपर कोई करवाई नहीं कर पा रही है। दोस्तो अगर आप भी इसी तरह की ख़बरें हमारे साथ बाटना चाहते है तो कॉल करे ,हमारे नि:शुल्क नंबर 08800097458 पर।
जिला हजारीबाग,प्रखंड सदर,से रोहित कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की राशन कार्ड जो बना नहीं है वो बन कर आएगा या नहीं आएगा और कब राशन कार्ड कब वितरण होगा ये रोहित जी ये जानना चाहते है राशन कार्ड बनाने के लिए इनसे 1 हजार 500 सौ रुपया घुस लिया गया है झारखंड राज्य में घुस लेकर काम किया जा रहा है
जिला हजारीबाग,प्रखंड दारु,से पिंटू कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की दारु प्रखंड के लगभग हरेक पंचायत के हरेक गांव में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है इसमें सरकार की ओर से 12 हजार का प्रोत्साहन राशि दियाजा रहा है लेकिन यहाँ पर कुछ बिचौलिए, कुछ ठेकेदारों ने और कुछ जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया,सरपंच एवं जिला परिषद इन सभी को 12 हजार में भी कमीशन चाहिए और वे ठेकेदार,एन.जी.ओ. के माध्यम से कमीशन ले रहे है और जिन्हे प्रोत्साहन राशि मिलनी है उन्हें मात्र 7 हजार से-8 हजार की राशि ही दी जा रही है इतनी राशि में शौचालय का निर्माण कैसे होगा लेकिन सोचने की बात है की गरीबो क पैसा बिचौलिए खा रहे है
जिला बोकारो से नरेश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड में अनेको बिजली का कारखाना होने के बावजूद ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति की समस्या गम्भीर बनी हुई है, उक्त जानकारी देते हुवे शाहदेव महतो ने बताया की यंहा पर कॉर्पोरेट मालिको को सरकार की ओर से 24 घंटा बिजली आपूर्ति होती है।परन्तु सरकार की गलत सिस्टम के कारण बिजली कंपनियां की लूट और ज्यादा मुनाफा के लिए देश के कई राज्यो में उद्योगो में एवं महानगरो में बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है।साथ ही लखन कुमार ने यह भी बताया की झारखण्ड में अनेको ऐसे गांव है जंहा आज भी बिजली नहीं है.बिजली हमारे जीवन के अनेको कार्यो के लिए बहुत जरुरी है।जनता द्वारा बिजली आपूर्ति शुल्क देने के बाद भी जनता बिजली की समस्या से परेशान है।
कसमार से कमलेश जैसवाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में अपने मांगो को लेकर शामिल होने कसमार से रांची रवाना हुए तमाम संयोजिका,रसोइया,ग्राम शिक्षा समिति एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षगन , इनके प्रमुख मांगो में उचित मानदेय व समय पर बैंक अकाउंट के द्वारा मासिक भुगतान,स्थायीकरण करने की मांग ,रात्रि प्रहरी की मांग , सरकारी दर पर आधारित मजदूरी भुगतान की मांग आदि है।
जिला गिरिडीह प्रखंड जमुआ से झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार पाठक जी बताते हैं कि अभी सरकार के तरफ से शिक्षा विभाग को यह फ़रमान दिया गया है की जितने भी शिक्षक हैं जिसमे पारा शिक्षक भी आते हैं सभी को स्मार्ट फोन या एंड्रॉयड मोबाईल खरीदना है,लेकिन वो ये कहना चाहते हैं की सरकार इसके लिए अलग से कोई पैसा नहीं दे रहा है और मानदेय भी समय पर नहीं दिया जाता है और इस महंगाई में बड़ी फोन खरीदने के लिए पैसे नहीं है,18 जून तक गिरिडीह जिले में सभी शिक्षकों को फोन खरीद लेना है लेकिन इस स्थिति में फोन खरीदना असम्भव है क्योकि अभी बैंक बैलेंस भी काम है और दो माह से मानदेय का भुक्तान भी नहीं किया गया है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.

Comments
Transcript Unavailable.
June 15, 2016, 6:14 p.m. | Location: 442: Not Known | Tags: information grievance discussion int-CP child rights | Category: General