झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार महतो ने बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चास प्रखंड के अंतर्गत चैनपुर पंचायत के झोपरो स्थित बीपीसीएल कंपनी के द्वारा काफी दिनों से बीपीसीएल के हाइवा व डम्परों के परिचालन से रेलवे फाटक का सड़क को जर्ज़र कर दिया गया है। इस सड़क पर राहगीरों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है। सड़क की बदहाल स्थिति होने से ग्रामीणों के आवागमन के लिए एक चिंता का विषय है