राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो से नरेश महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत बंदियों पंचायत अंतर्गत कुरकुट्टा ग्राम में शराब और शराबियो की वजह से गांव में आम लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। क्योंकि इस गावं में भारी मात्रा में शराब बनायी जाती है और बिक्री की जाती है।गांव में ही शराब बनाये जाने की वजह से पीने वालो की संख्या भी ज्यादा हो गयी है। इन शराबियो के कारण आये दिन गांव में कोई न कोई विवाद होता रहता है।जिसका मुख्य कारण है शराब ,कभी शराब पीकर बेटे ने पिता को पीटा तो कभी शराब पीकर पति ने पत्नी को मारा ,इस तरह के विवाद को गांव वाले नहीं सुलझा पाते है और ना ही उसका विरोध कर पाते है।क्योंकि लोगो को भय रहता है कि शराबी कही उन्हें भी ना पीट दे।बहरहाल इस चुनावी माहौल में भी शराबी शराब का सेवन कर अपने अपने प्रत्याशियों की गुहार लगाते रहते है। अत: प्रशासन को इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए और लोगो की मदद करनी चाहिए जिससे गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोग अपने मत का प्रयोग सही तरीके से कर सके।