झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मिथलेश कुमार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि हवाई अड्डे ग्राम के समीप गुमला नगर के रोड की स्थिति काफी ख़राब है।चास से सटे सेक्टर बारह जाने वाली गुमला नगर जाने वाली सड़क काफी ख़राब है।अगर यह रोड बन जाये तो आम जनता को अवागमन में सुविधा होगी।