झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मिथिलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मौत का कुआँ बना हुआ है रेल फाटक का पुल।रेल फाटक के पुल का साइड का गार्डवाल टुटा हुआ है जिसकी वजह से अँधेरे में किसी के साथ भी घटना घटित हो सकती है। यह पुल तक़रीबन दो माह पूर्व से सी टुटा हुआ है। लेकिन इसका मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है।इस पुल से प्लांट के लोग आना-जाना करते है। किसी भी समय कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पर किसी भी जनप्रतिनधि या सरकार के पदाधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है जबकि इस रास्ते से पदाधिकारी भी आना-जाना करते है।