राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो के प्रखंड चास से मोबाइल वाणी के माध्यम से मिथलेश कुमार महतो बताते हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाए जा रहे हैं। जिसमें बिजुलिया पंचायत के मुखया प्रतिनिधि ने बताया कि शौचालय का टारगेट दो सौ पचास मिला था।जिसमें से छब्बीस शौचालय पूरा हो गया है।रेबन्यू गांव बिजुलिया में एक सौ, सूंदर पेटी में तीस, गोपीडीह में दस, सत्तालडीह में दस, सुंदरी में अठाईस ,डाबका में तीस शौचालय बनाया जा रहा है।इतना ही रेबन्यू गांव होने और अधिकतर आदमी का पक्का मकान होने के कारण टारगेट दो सौ पचास मिला है।