राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो प्रखंड चास से मिथिलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बन रहे शौचालय में हो रही है अनियमितता।करिया पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया की 375 शौचालय में 312 शौचालय बन कर तैयार हो गया है।बाकी बचा हुआ काम जारी है।मुखिया अजय जी ने कहा कि वह जलसहिया से परेशान है उसे शौचालय के कार्य में हिस्सेदारी चाहिए।