कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभा स्थल और सीआरपीएफ जवान के रहने हेतु स्थल का सत्यापन को लेकर शनिवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष राजन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया गया।जिसमें +2 हृदय नारायण उच्च विद्यालय बरहेता , प्रखंड स्थित कालाजार भवन मैदान, जूट मिल भागीरथपुर, मालीनगर उच्च विद्यालय , चुलहाई राम आदर्श उच्च विद्यालय सोमनाहा को सभा स्थल के लिए चयनित किया गया।वही हेलीपैड को लेकर मुलभुत सुविधा के लिए सत्यापन किया ।वही दूसरी ओर सीआरपीएफ व रिजर्व पुलिस बल के के लिए बुनियादी उच्च विद्यालय जर्नादनपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, हाई स्कूल बिरसिंहपुर, मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर ,उच्च विद्यालय करुआ सहित अन्य मैदान का चयन कर सत्यापन किया गया है।इस दौरान पेयजल, शौचालय,बिजली आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओं का भी सत्यापन किया गया।