पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत में भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। बैठक में 3 मार्च को महागठबंधन द्वारा आहूत महारैली में पूसा से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने, भाकपा-माले द्वारा 29 फरवरी तक जनसंवाद अभियान चलाने, लेवी नवीनीकरण, कोष संग्रह, पार्टी पत्रिका 'लोकयुद्ध' के पाठक बनाने आदि पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने को भाकपा-माले ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूसा के गांव-गांव में जन संवाद यात्राएँ व नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा है 2024 के चुनाव में देश की गद्दी से भाजपा को हटाने के संकल्प के साथ आम लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा है कि हरपुर निवासी बटेश्वर ठाकुर व उनके पुत्र के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने व जेसीबी से घर को उजाड़ने वाले दोषियों पर प्रखंड प्रशासन जांच कर शीघ्र कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, महेश कुमार, रौशन कुमार समेत प्रखंड कमिटी सदस्य दिनेश राय, सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, उषा देवी, अखिलेश कुमार सिंह, रामविलास पासवान, केदार कुमार आदि शामिल थे।