कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के डरोरी गांव के चौड़ में किसानों के खेतों में लगी गेहूं के फसल के बाली को कीड़ा नष्ट कर रहा है।जिससे गेहूं के बाली से दाना नहीं दिख रहा।इसको लेकर किसान हताश है। डरोरी गांव के किसान अमृत ठाकुर,राजू ठाकुर,मनीष महतो, मनंजय कुमार आदि ने बताया की गेहूं की फसल तैयार होने को है।लेकिन गेहूं के बाली में कीड़ा द्वारा बाली को नष्ट किया जा रहा है।जिससे बाली से दाना नहीं दिख रहा है।किसानों का कहना है की गेहूं के फसल में कीड़ा के कारण नुकसान होगा और उपज सही से नही हो पायेगा।जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति पहुंचेगी।