चकमेहसी थाना क्षेत्र के परना चौक पर मालीनगर निवासी ठेला चालक रतिन साहनी का पर्स गुम हो गया था। जिसमें ₹4000 था। जिसकी सूचना ठेला चालक ने चकमेहसी थाना को दी। इसके पश्चात गस्ती पदाधिकारी एएसआई नौशाद अंसारी ने दल बल के साथ तत्परता पूर्वक पर्स ढूंढकर ठेला चालक को थाना परिसर बुलाकर रुपया सहित पर्स सौप दिया।जिसको लेकर पुलिस की तारीफ लोग कर रहे है।