विद्यापतिनगर। प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत प्यारे चौक स्थित नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में आमंत्रित बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मुखिया रतन कुमार शामिल हुए। भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में मुख्य कलश लिए मुख्य यजमान के रूप में अमित कुमार, रामदुलार सहनी कलश यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ स्थानीय धमनी पोखर घाट से संकल्पित कलश में जल लेकर गांव भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया गया। आयोजन कमेटी के प्रमुख एवं साथ में कमेटी के दर्जनों सदस्य गण विधि व्यवस्था का संधारण में लगे थे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, द्वितीय दिन संध्या में हरि कीर्तन एवं तृतीय दिन पूर्णाहुति कुंज विलास के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। मुखिया रतन कुमार ने कलश यात्रा संपन्न होने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए वे सर्वप्रथम आयोजन कमेटी के साथ तमाम सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन करने से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बनता है एवं धार्मिक वातावरण की उत्पत्ति होती है। क्षेत्र के तमाम भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि लगातार तीन दिनों तक चलनेवाले अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनें। मौके पर मुख्य रूप से पंडित अरविंद कुमार झा, सनिष कुमार, मंगल सहनी, रामप्रसाद पंडित, ललित साह, देवेन्द्र सहनी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।