कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के सीओ प्रकोष्ठ में मंगलवार को नये सीओ शशि रंजन ने पदभार ग्रहण किया। जहां पूर्व सीओ कमलेश कुमार ने उनको चार्ज देकर पदभार दिया। वही मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने नये सीओ को फुल के गुक्षे देकर सम्मानित किया। मौके पर सीओ कमलेश कुमार, अंचल अमीन ओम् विकास सहित अन्य हल्का कर्मचारी उपस्थित थे।