समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड स्थित मुक्तापुर बाजार समिति मसाला व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध है।मुक्तापुर बाजार समिति समस्तीपुर से सटे मुक्तापुर में स्थित है। जहां राज्य के अनेक स्थानों से व्यवसाई आते है।ऐसा नही है की यह बाजार समिति में सिर्फ मसाला व्यवसाय ही होता है। यहां सब्जी,फल ,गल्ला मंडी भी है।लेकिन इसकी प्रसिद्धि मसाला के लिए खास है।इस बाजार समिति से खरीदारी के लिए कल्याणपुर,खानपुर, वारिसनगर,पूसा, सरायरंजन सहित दूर दराज के प्रखंडों के लोग आते है।खास कर रविवार के दिन यहां सबसे अधिक भीड़ रहती है।जिससे करोड़ो का व्यवसाय होता है।लोगो की माने तो इस बाजार समिति में अन्य जगहों के मुकाबले सस्ते दरों पर मसाला, सब्जी,फल आदि मिलता है।जिसके कारण यहां लोगो की भीड़ उमड़ती है।वही सुध मसाला मिलने के कारण लोग यहां से खरीदारी करते है।वही खासकर शादी सहित अन्य आयोजनों के लिए थोक मूल्य पर लोग खरीदारी के लिए मुक्तापुर बाजार समिति पहुंचते है।इसकी प्रसिद्धि के कारण लोग यहां से खरीदारी करते है।वही लोगो को थोक भाव में बेहतर सामान भी उपलब्ध मिलता है।जिससे लोग यहां आना प्रसंद करते है।इस बाजार में व्यापारी भी राज्य के विभिन्न हिस्सों से आते है।वही समस्तीपुर शहर से सटे होने और समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ किनारे बसे बाजार समिति में भीड़ के कारण सड़कों पर जाम लगना दिनचर्या रहता है।लोगो को जाम की समस्या भी होती है।लेकिन अगर आप भी किसी खास मौके या घरेलू सामग्री की खरीदारी करना चाहते है तो एक बार इस बाजार समिति से जरूर खरीदारी करे।आपको पैसे की बचत के साथ अच्छी क्वालिटी की घरेलू इस्तेमाल की सामग्री मिल जायेगी।