कल्याणपुर थाना परिसर पर बुधवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियो ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।इसकी अध्यक्षता प्रखंड उपप्रमुख दीपक राय ने किया। कल्याणपुर के पूर्व थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजन कुमार को लोगो ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग माला चादर भेंटकर सम्मानित करते हुए विदाई दी।वही नए थाना अध्यक्ष राजन कुमार को पदभार संभालें को लेकर पाग,चादर,माला भेंटकर स्वागत किया।मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार,भाकपा माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, जदयू नेता चंद्रप्रकाश गुड्डू, पूर्व उप प्रमुख राजेश राय, पंचायत समिति सदस्य राजू पासवान,राजकिशोर महत़ो, सीपीएम नेता राघवेंद्र राय आदि मौजूद थे।