कृषि बिजली कनेक्शन को लेकर पूसा और कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों में बिजली विभाग द्वारा आज से शिविर आयोजित की जाएगी।इसके लिए बिजली विभाग ने रोस्टर जारी किया है।इसके अनुसार 6 फरवरी को पूसा प्रखंड के दक्षिण हरपुर पूसा,7 को धोबगामा,10 को हरपुर महमदा व कल्याणपुर प्रखंड के गोराई और 15 फरवरी को पूसा प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा 16 फरवरी को कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा,27 फरवरी को मालीनगर,5 मार्च को सैदपुर और 7 मार्च को सोमनाहा पंचायत में शिविर आयोजित की जाएगी।जानकारी देते हुए विभागीय जेई अविनाश कुमार ने बताया की कृषि विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदक को पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड,जमीन संबंधित कागजात,घरेलू कनेक्शन का खाता संख्या की जरूरत होगी।