समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कई थाने में नए थानाध्यक्षो की किए प्रतिनियुक्ति। जिसमें अंगारघाट थाना में पुअनि संतोष यादव,घटहो ओपी में पुअनि मंजुला मिश्रा, सिंघिया थाना में विशाल कुमार सिंह,ताजपुर थाना में शनि कुमार मौसम, मथुरापुर ओपी में मुकेश कुमार,कल्याणपुर थाना में राजन कुमार 1, वैनी ओपी में शकील अहमद, मुसरीघरारी थाना में फैजुल अंसारी, मोहनपुर ओपी में अजीत त्रिवेदी, हलइ ओपी में अशोक कुमार, विभूतिपुर थाना में आनन्द कश्यप, बिथान थाना में जवाहर लाल राम,पूसा थाना में राहुल कुमार, महिला थाना में पुतुल कुमारी को थानाध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्ति किए हैं। सभी प्रतिनियुक्ति पुअनि(दारोगा)हैं।