विद्यापतिनगर। बीआरसी सभागार में शनिवार को बीपीएससी द्वारा ली गई प्रथम चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से चयनित शिक्षकों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा को रोकने के उद्देश्य से सभी चयनित शिक्षकों का फेस एवं थंब इंप्रेशन की जांच की गई। जिसमें यह मिलान किया जा रहा है की परीक्षा देते समय दिए गए थम इंप्रेशन का मिलान नियुक्त किए गए शिक्षक से हो रहा है या नहीं। इस प्रखंड के कुल 277 शिक्षकों की जांच की जा रही है। इसमें 183 का जांच हो चुकी है। इसमें 23 शिक्षकों के थंब मैच नहीं हुए। वैसे शिक्षकों की जांच विभाग द्वारा अगली तिथि आने पर पुन: की जाएगी। शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हो पाया है। इससे वे जांच के घेरे में आ गए हैं। हालांकि, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर यह मिलान नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ थंब इंप्रेशन में ही समस्या आ रही है। विभाग को भी रिपोर्ट की गई है। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के कारण एक प्रखंड के शिक्षकों की दो दिन में जांच की जा रही है। विभाग द्वारा लगाये गये कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों की बारीकी से जांच करें। ताकि किसी प्रकार की बाद में शिकायत नहीं हो। फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों पर तुरंत कार्रवाई करने का भी निर्देश है। इस अवसर पर डीपीएम नीलमणि कुमार, बीपीएम शहमद, लेखपाल अंगेश कुमार, अभिनव कुमार कार्य में लगे हुए थे।