कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।जिसपर गुरुवार से इंटर की परीक्ष शुरू हुआ। जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, केडी हाई स्कूल मालीनगर,मध्य विद्यालय मालीनगर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ व मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में परीक्षा हुई।पहले दिन पहली पाली में जीव विज्ञान फिलोसपी और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र का परीक्षा में बच्चे शामिल हुए।परीक्षा कड़ी पुलिसिया व्यवस्था में कराईं गई। जिसमें सभी केंद्र पर दंडाधिकारियों को नियुक्त किया गया था।वही शांति पूर्ण परीक्षा के लिए जिला से दंडाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सफदर रहमान,जिला मत्स्य पदाधिकारी मो निजामुद्दीन और पुलिस पदाधिकारी पटोरी थाने के दरोगा उमेश यादव व ताजपुर थाने के दरोगा राधामोहन पासवान को नियुक्त किया गया है।वही परीक्षा केंद्रों पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी निगरानी में जुटी रही।