कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के डरोरी,मदनपुर,रतनपुर आदि चौड़ में लगे गेहूं के फसल में कीड़ा लगने से किसान परेशान है।फसल में कीड़ा लगने से फसल को बचाने के लिए किसान खेतों में किटनाशक दवा का छिड़काव करने में जुटे है। डरोरी के किसान अमृत ठाकुर,पूर्णेंदु ठाकुर,राम नरेश ठाकुर आदि ने बताया की गेहूं के फसल में व्यापक रूप से कीड़ा लग जा रहा है।जिसको लेकर तीसरी बार कीटनाशक दवा का छिड़काव करना पड़ रहा है।अगर कीटनाशक दवा के प्रभाव से कीड़ा खत्म होगा तभी फसल की उपज होगी।