कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले का संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा जो जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती 24 जनवरी से शुरु होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को समाप्त हुआ।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से होते हुए माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार एवं रंजीत राम के नेतृत्व में यह यात्रा आज जटमलपुर मे पहुंचा और एक बड़ी सभा का रुप लेकर समाप्त हुआ।सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ माले नेता सुखलाल यादव ने किया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। रंजीत राम ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार लोगों को आपस में लड़ाकर सौहार्द बिगाड़ना चाहती है।रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के सवालों से ध्यान भटकाने के लिए नये-नये साजिश रचती है।अन्य वक्ताओं ने भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रगट किया ।सभा में भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया एवं प्रस्तावना की प्रतियां बाटी गई।मौके पर संजीत राम, जशविंदर कुमार, मुरली झा आदि ने जनवादी गीत गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।