इंटरनेट के इस दौड़ में सोशल मीडिया पर फेंक न्यूज , फेंक जानकारी,सूचना का अंबार लगा हुआ है।आज कल व्हाट्स ऐप के ग्रुप पर लिंक्स शेयर जमकर की जाती है।लेकिन शेयर करने वाले उसकी सचाई नही जानते की यह सही है या गलत।लेकिन उसको धड़ल्ले से शेयर कर देते है।मेरा मानना है इंटरनेट,यूट्यूब या कोई भी सोसल मीडिया पर ऐसी कोई नियम लागू होना चाहिए की जब वह कोई डाले तो वह सूचना ,जानकारी पब्लिश होने से पहले उसकी सच्चाई की जानकारी प्रखि जाए।जिससे मैसेज में फेक जानकारी,सूचना और न्यूज में कमी आयेगी।आने वाले दिनों में इस पर अगर लगाम नहीं लगा तो यह हम सबके लिए घातक साबित होगा।आज फेंक जानकारी,न्यूज,सूचना के कारण अफवाह भी फैल जाती है।वही गलत चीज़ों को लोग ज्यादा पसंद या शेयर कर रहे है।लोग कोई टिप्पणी करने से पहले सोचते भी नही है।इन्ही कारण से आज कल ठगी के शिकार भी लोग हो रहे है।इंटरनेट के साथ सभी सोशल नेटवर्क के साथ सरकार को फेंक जानकारी,सूचना या न्यूज पर लगाम लगाने को लेकर करे से कड़ा कदम उठाना चाहिए।जिससे आने वाली पीढ़ी इन सब चीज के साथ बचे ।साथ ही लोगो को भी कोई सूचना ,जानकारी को साझा करने से पहले उसके सचाइए का फैक्ट चेक करना चाहिए।