कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरहेता के परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चो के बीच परीक्षा पैड का वितरण किया गया।इसका वितरण धर्मज फाउंडेशन की ओर से हुआ।बताया गया है की मध्य विद्यालय के 100 बच्चो के बीच परीक्षा पैड का वितरण हुआ।इससे बच्चो के चेहरे पर खुशी छा गई।मौके पर धर्मज फाउंडेशन के ट्रस्टी विपुल कुमार देव सहित प्राचार्य अंजना कुमारी,अजीत देव,कमलेश्वर महतो आदि मौजूद रहे।