कल्याणपुर प्रखंड के लदौरा चौक से चकमहेसी जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों साइड स्थानीय ग्रामीणों ने अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया गया।बताया गया है की स्थानीय लोगों की मदद से एक किलो मीटर की दुरी सहित विभिन्न जगहों पर दीप महोत्सव दिपावली की तरह मनाया गया। स्थानीय ग्रामीण राकेश गिरी ,बसंत वर्मा का बताना था कि अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम लोग दीप उत्सव बनाए हैं ।जहां पर दीपावली की तरह पूरे धूमधाम से पूरे गांव को सजाया गया है। वही इस संबंध में स्थानीय लोगों का बताना था कि दीपउत्सव से लग रहा है कि आज के रोज अमावस्या तिथि की तरह दीपावली मनाया जा रहा है।इधर कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता,तीरा,कल्याणपुर, अजना,सैदपुर,चकमेहसी, डरोरी,बेलसंडी सहित दर्जनों गांवों में लोगो ने सोमवार की शाम घर आंगन सहित गांवो के मंदिरो मे दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।इस दौरान राम धुन से क्षेत्र राम मय बना हुआ था।वही युवा की टोली पटाका जलाकर खुशी मनाई।