विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर (उत्तर) में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को शामिल करते हुए। उन्हें सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, मध्यान भोजन, साइकिल योजना, पोशाक योजना व किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं से जुड़ी मूल्यवान जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी साबित कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य प्रतिभा देवी बीपीएम मो. शहमद उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय झा ने आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला पाग, चादर, माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धकारिणी समिति अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह तथा मौजूद अधिकारियों और अभिभावकों के बीच तारतम्य को बनाए रखने के लिए मच संचालन का दायित्व शिक्षक चंदन कुमार ने संभाला। कार्यक्रम में शिक्षक जयराज पासवान, रवीश कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार, अजय कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।