विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना पंचायत के पूर्व मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ कुंवर के निधन उपरांत रविवार को वित्त, वानिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ बाबू एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रखर सोच वाले व्यक्ति थे। उनके चले जाने से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, संजीव कुमार वेनी, धीरेन्द्र कुमार सिंह, भूपेन्द्र नारायण सिंह, देवेंद्र महतो, सिकंदर कुमार, सुनील कुंवर, दिनेश पासवान आदि मौजूद थे।