विद्यापतिनगर। अयोध्या में कल होने वाली भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर हो उठा है, इस आयोजन को यादगार बनाने को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है, इस बाबत प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सबसे अधिक तैयारी प्रखंड मुख्यालय स्थित भक्त और भगवान की मिलन स्थलों के रूप में विख्यात उगनामहादेव मंदिर विद्यापतिधाम में की जा रही है। संपूर्ण मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई के साथ रंग-बिरंगे बल्बों से पूरे परिसर को सजाया गया है। इसके साथ ही स्मारक चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर को भी आकषर्क ढंग से सजाया जा रहा है। वहीं मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती की व्यवस्था की गई है। सोमवार को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं बजरंग दल के द्वारा जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस उत्सव को हर घर में मनाने के लिए लोगों से अपील की गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को हर घर में दीप जलाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में होगा, इसके अलावा मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर हवन-पूजन के साथ रामचरित मानस पाठ एवं सुन्दर कांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।