कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर परिसर में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए।जिसमें डीएम योगेंद्र सिंह , जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ,एसडीएम दिलीप कुमार शामिल रहे। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में अधिकारियों ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी बच्चो और अभिभावकों को दी। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल होने करण इस माध्यम से जुड़ रहे हैं।इसके हानि व लाभ के बारे में भी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।वहीं बच्चों को महती जवाबदेही देते हुए कहा की बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है।जिनके क्रियान्वयन का माध्यम ऑनलाइन ही है।डीईओ मदन राय का बताना था कि बच्चे नियमित पढ़ाई के साथ विद्यालय के सभी गतिविधि का हिस्सा लेंगे तो बिहार सरकार योजनाओं के माध्यम आपके लिए विभिन्न तरह की सहायता कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानअध्यापक अजयनाथ झा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार ने किया।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें