कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार मनोकामना हनुमान मंदिर परिसर से शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही थी।शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर परना, सोरमार हाट होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर समापत हुआ।शोभा यात्रा में श्री राम, राधे कृष्ण,हनुमान आदि भगवानों को रथ पर सवार कर झांकी स्वरूप भ्रमण कराया गया।जिसमें गाजे बाजे के साथ लोग भक्ति भाव में झूम रहे थे।बताया गया है की सोरमार में मनोकामना हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सात दिवसीय आयोजन चल रहा है।जिसको लेकर शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गई।मौके पर रामा शंकर ठाकुर,रामबाबू ठाकुर,सोनू ठाकुर,कुंदन झा आदि मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।