विद्यापतिनगर। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग कर रही है। शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय बालकृष्णपुर मड़वा में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ महताब अंसारी, बीईओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह और प्रधानाध्यापक रमेश रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीईओ मधुकर प्रसाद सिंह ने कहा कि आप सभी छात्राओं के समुचित विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं को छात्राओं के बीच साझा किया। बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके हितों में चलाया जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 20 से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए सरकार लाख रुपए देती है। साथ ही विद्यालय में जहां छात्रों को पढ़ाई के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सरकार मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना चला रही है। ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह योजना काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने ने बडी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की चर्चा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र महतो और संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया।अतिथियों का स्वागत एचएम रमेश रजक ने किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को अंगवस्त्रम व माला से सम्मानित किया गया। संवाद के इस कार्यक्रम में शिक्षक राजीव कुमार, मनोज कुमार, अंगेश कुमार, रविशंकर प्रसाद सहित सैकड़ों बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे।