विद्यापतिनगर। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रशासन व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बीडीओ महताब अंसारी की अध्यक्षता में बीईओ श्रवण कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम के अलावा कई विभागीय कर्मी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य शामिल थे। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन को सफल बनाने व झंडोत्तोलन में सबकी उपस्थिति पर विचार किया गया। इंदिरा गांधी स्मारक चौक में 09.00 बजे से शुरुआत होगी तथा प्रखंड कार्यालय में 09.25 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। बीडीओ ने बताया कि बांकी झंडोत्तोलन की समय सारिणी पूर्ववत ही रहेगी। जिसके बाद सभी चिन्हित स्थलों से होकर पीएचसी पर 11 बजकर 25 मिनट पर झंडोत्तोलन के बाद समारोह का समापन होगा। बताया कि समारोह की तैयारी के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों की साफ सफाई व रंगरोगन कराया जाएगा। बैठक में शामिल लोगों ने महत्वपूर्ण बैठक रहने के बावजूद कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की। वहीं जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों व गणमान्य लोगों की कम उपस्थिति पर भी खेद व्यक्त किया। बैठक में जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य प्रतिभा देवी, मुखिया विवेकानंद सिंह, संजीत सहनी, लालबाबू सिंह आदि मौजूद थे।