कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में शुक्रवार को सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने विकास इलेवन को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना लिया। टॉस जीतकर विकास इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19वे ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन का लक्ष्य रखा।जिसका पीछा करते हुए कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने 19वे ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर के शिवम को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।मौके पर आयोजक सह मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर,सौरभ कुमार, मो एजाज आदि मौजूद थे।