कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में सात दिवसीय मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दुसरे दिन गुरुवार को 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ शुरू हो गया।इसके साथ वेदिक पूजा की गई।जिसमें आचार्य मनीष झा ने संपन्न कराया।पूजा से क्षेत्र भक्ति मय वातावरण में डूबा है।वही अष्टयाम महायज्ञ में शामिल होने लिए गांव सहित आस पास के गांव के लोग भी शामिल हो रहे है। मौके पर राम बाबू ठाकुर , रामाशंकर ठाकुर,पंचायत समिति प्रतिनिधि कुंदन कुमार झा, बृजेश मिश्रा, राहुल मिश्रा, आयुष पुष्कर आदि मौजूद रहे