कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में चल रहे स्व.मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूनामेंट में मंगलवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने बबलू इलेवन बरियारपुर को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर बबलू इलेवन बरियारपुर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाया।लक्ष्य का पीछा करते हुए बबलू इलेवन बरियारपुर 15वे ओवर में 109 रन पर ही सिमट गई। कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर की ओर से शिवम कुमार ने हैट्रिक लेने के साथ 5 विकेट हासिल किया।जिसके लिए शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मौके पर आयोजक सह मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर, उदय कुमार, मो एजाज आदि मौजूद थे।